ब्लैक एंड व्हाइट में सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। यह फोटो बॉलीवुड के एक सक्सेसफुल एक्टर की तस्वीर है, जिसने हाथ में बैडमिंटन लिया हुआ है।
दरअसल, ये कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार हैं। ये तस्वीर अक्षय के बचपन के दिनों की है जब वह बहुत छोटे थे। इस तस्वीर में अक्षय बेहद क्यूट लग रहे हैं। कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवाने वाले अक्षय की इस फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
पिछले 25 सालों से अक्षय सिल्वर स्क्रीन पर छाए हुए हैं। हर साल करीब 3 से 4 फिल्में आती हैं। कॉमेडी हो या देशभक्ति अक्षय हर फिल्म में अपनी छाप छोड़ते हैं। इस मुकाम को हासिल करने के लिए अक्षय ने खाना बनाने से लेकर कार्ड बेचने तक का काम किया है।
अब्बास-मस्तान की फिल्म खिलाड़ी अक्षय की पहली सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म के बाद अक्षय के करियर की गाड़ी चल पड़ी। उसके बाद मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, मोहरा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, ‘दिल तो पागल है’ जैसी कई हिट फिल्में आईं। आज भी अक्षय कुमार का जलवा कायम है। जल्द ही वह मिशन मंगल में नजर आने वाले हैं।