BMW C 400 GT प्रीमियम मैक्सी स्कूटर लॉन्च: ये भारत की सबसे महंगी स्कूटर

# ## Technology

(www.arya-tv.com)BMW मोटोर्राड ने भारत में अपनी नई C 400 GT प्रीमियम मैक्सी स्कूटर लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपए एक्स शोरूम तय की गई है। इसके साथ ही यह स्कूटर की सेगमेंट में सबसे महंगी स्कूटर बन गई है। BMW C 400 GT स्कूटर पूरी तरह से इंपोर्टेड होगी। ये स्कूटर BMW के बाइक्स F 900 R और F900 XR से सिर्फ 1 लाख रुपए सस्ती होगी। साथ ही BMW के एंट्री लेवल मोटरसाइकिल BMW G 310 R और G 310 GS से तीन गुना ज्यादा महंगी होगी।

9.5 सेकेंड में 100 की स्पीड
स्कूटर में 350 cc का वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है। BMW मोटोर्राड का दावा दावा है कि यह स्कूटर 9.5 सेकेंड में ही 0-100 kph की स्पीड पकड़ लेता है। साथ ही स्कूटर की टॉप स्पीड 140 kph की है।

स्कूटर का वजन 214 kg का है। फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12.8 लीटर की मिलती है। स्कूटर में ABS डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है। स्कूटर चाबी के बिना ही स्टार्ट हो जाती है। स्कूटर को चोरी से बचाने के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम मिलता है। स्कूटर 2 कलर ऑप्शन अल्पाइन व्हाइट और स्टाइल ट्रिपल ब्लैक मिलता है