किसी मठ का उत्तराधिकारी वसीयत से तय होता है, निष्पक्ष जांच से ही नरेंद्र की मौत का सच निकलेगा

##

(www.arya-tv.c0m) अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे मंहत नरेंद्र गिरि की मौत अभी भी रहस्य है। जांच के लिए देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI केस दर्ज कर चुकी है। लेकिन इस बीच नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी को लेकर जोड़-तोड़ शुरू हो चुकी है। महंत नरेंद्र गिरि प्रयागराज में बाघंबरी गद्दी मठ के महंत थे। उनके कथित सुसाइड नोट में शिष्य बलबीर गिरि का नाम बतौर उत्तराधिकारी जिक्र था। लेकिन अब संतों ने सुसाइड नोट पर ही सवाल उठाए हैं।वासुदेवानंद ने क्या कहा?

सवाल- महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर सवाल उठ रहा है। आप इस पूरे मामले को कैसे देखते हैं?

जवाब- यह एक दुर्घटना है। यह अच्छा नहीं हुआ। महंत नरेंद्र गिरि को मैं अच्छी तरह से जानता था, लेकिन शायद यही भगवान की मर्जी है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। साथ ही नए उत्तराधिकारी जिसे अखाड़ा बनाएगा, उनको मेरा आशीर्वाद है। शुभकामना देता हूं। भगवान सबका कल्याण करे।

सवाल- महंत नरेंद्र गिरि ने एक सुसाइड नोट लिखा है। आपको लगता है कि वो आत्महत्या कर सकते हैं?

जवाब- मैं उनको जानता था। उनसे मुलाकात होती रहती थी। वो हमारे यहां भी आते रहते थे, लेकिन हमें कभी नहीं लगा कि वो इस तरह आत्महत्या करेंगे। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

कौन है स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती

दरअसल, प्रयागराज के ज्योतिषपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य हैं। स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का ज्योतिषपीठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य के लिए द्वारका के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से लंबे समय तक विवाद भी चला। कहा जाता है कि इस दौरान अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि ने भी स्वामी स्वरुपानंद का पक्ष लिया था।

सवाल- नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में बलबीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। क्या इसी तरीके से उत्तराधिकारी का चयन होता है?

जवाब- हमारे यहां उत्तराधिकारी के लिए वसीयत बनाई जाती है। वैसे हर अखाड़े के लिए यह नियम अलग-अलग हो सकता है। नरेंद्र गिरि ने अपनी वसीयत बनाई या नही नहीं, या फिर उस वसीयत में किसे उत्तराधिकारी बनाया यह उनके अखाड़े का मामला है। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकता। हालांकि हमारे यहां वसीयत के आधार पर ही उत्तराधिकारी बनाए जाते हैं।