(www.arya-tv.com) आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए 26,000 करोड़ रुपए की PLI स्कीम को मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक, उसने टेलीकॉम सेक्टर को भी बड़ी राहत देते हुए अगले चार साल तक AGR बकाया के पेमेंट से छुटकारा दिलाया है। मीटिंग में लिए गए निर्णयों की जानकारी कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देंगे।
सूत्रों के अनुसार ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के लिए बनाई गई PLI स्कीम में 20 आइटम को शामिल किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिकल और कनवेंशनल व्हीकल में लगने वाले कंपोनेंट, दोनों को शामिल किया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइड्रोजन सेल से चलने वाली गाड़ियों को मिलने वाला इनसेंटिव प्रस्तावित स्कीम से कम रह सकता है, क्योंकि ये उभरते हुए सेक्टर हैं। ऑटो सेक्टर के लिए PLI स्कीम को पहले के लगभग 57,000 करोड़ रुपए से घटाकर 26,000 करोड़ रुपए किया जा सकता है।
वोडाफोन-आइडिया को मिल सकती है बड़ी राहत
इस बैठक में टेलीकॉम सेक्टर को राहत देने के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया जा सकता है। स्पेक्ट्रम भुगतान को लेकर भी अहम फैसले लिए जा सकते हैं। दरअसल, कई कंपनियां ऐसी हैं, जिनके ऊपर हजारों करोड़ रुपए अभी बाकी है और कंपनियों को इसका भुगतान करना है। इससे वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, वोडाफोन आइडिया को हजारों करोड़ रुपए का भुगतान करना है।
ऑटो और ड्रोन सेक्टर के लिए इंसेंटिव का हो सकता है ऐलान
बैठक में ऑटो और ड्रोन सेक्टर के लिए PIL योजना को मंज़ूरी मिल सकती है। इस योजना के तहत ऑटो और ड्रोन सेक्टर में प्रोडक्शन के लिए इंसेंटिव देने का ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी एक बड़ी योजना को भी मंजूरी मिल सकती है। प्रधानमंत्री स्वस्थय भारत योजना को भी मंज़ूरी मिल सकती है।