अक्षय की वापसी:मां अरुणा के निधन के 2 दिन बाद अक्षय कुमार शुक्रवार को काम पर लौटेंगे

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ दिन उथल-पुथल से भरे रहे। उनकी मां अरुणा भाटिया का उनके जन्मदिन से एक दिन पहले निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता वाशु भगनानी के साथ अपने प्रोजेक्ट पर काम जारी रखने के लिए अक्षय शुक्रवार को यूके वापस जाने के लिए तैयार हैं। अक्षय हमेशा इंडस्ट्री में सबसे मेहनती एक्टर्स में से एक रहे हैं और अब वे वाशु की अनाम फिल्म के सेट पर वापस जा रहे हैं।

अक्षय वाशु भगनानी की तारीफ में अक्सर मुखर रहे हैं, जिन्होंने सिनेमाघरों में बेल बॉटम को रिलीज करने के लिए सहमति व्यक्त की थी। वो भी अच्छी तरह से जानते हुए कि यह फिल्म महामारी के कारण ज्यादा पैसा नहीं कमा पाएगी।

8 सितम्बर को हुआ था निधन
अक्षय कुमार ने अपनी मां के निधन की खबर ट्विटर पर की थी। अक्षय ने लिखा था- “वह मेरी कोर थी। और आज मैं अपने अस्तित्व के मूल में एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी माँ अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में पिता के साथ फिर से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।”

आनंद एल राय के दुःख में शरीक हुए
अक्षय माँ के अंतिम संस्कार के बाद अक्षय को निर्देशक आनंद एल राय की मां के अंतिम संस्कार के लिए भी गये। गौरतलब है की आनंद की माँ का निधन भी बुधवार को ही हुआ है। आनंद की मां का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया था। अक्षय और आनंद दो प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहे हैं। अक्षय ने इस साल की शुरुआत में सारा अली खान और धनुष के साथ अतरंगी रे की शूटिंग पूरी की और रक्षा बंधन की शूटिंग शुरू होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही दोनों के साथ ये हादसा हो गया।