स्कूलों में छात्रों के अटेंडेंस के मामले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सख्ती दिखाई है। इस संबंध में बोर्ड ने स्कूलों को एक नया निर्देश जारी किया है। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, साल 2019 के नतीजों का आंकलन करने पर पाया गया कि कम हाजिरी (अटेंडेंस) वाले बच्चों को छूट दी गई और उन्होंने सीबीएसई परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन किया। इस कारण ऐसे बच्चों के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) तैयार करनी पड़ी।
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा पाया गया कि छात्र, अभिभावक और स्कूल नियमों का कठोरता से पालन नहीं कर रहे हैं। छात्र उपस्थिति में छूट पाने के लिए जरूरी दस्तावेज और प्रमाण पत्र भी जमा नहीं करा रहे। साथ-साथ स्कूल भी सीबीएसई को उपस्थिति की कमी के मामलों के बारे में सूचित नहीं कर रहे हैं।’
अब किन नियमों का करना होगा पालन
पहले से उपस्थिति के मामले में क्या हैं बोर्ड के नियम
