(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी अलीगढ़ में दोपहर 12 से एक बजे तक तकरीबन एक घंटे तक रहेंगे। वह हेलीकॉप्टर से सीधे लोधा में कार्यक्रम स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा स्वागत उद्बोधन देंगे।
कार्यक्रम में यूपी डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ और राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को विस्तार से बताती हुई दो फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी इसी क्रम में उक्त दोनों परियोजनाओं का बटन दबा कर शिलान्यास करेंगे।
शिलान्यास के बाद पीएम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सोमवार देर रात मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम मिलने के बाद प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट मोड पर आ गई है।
एसएसपी ने अधिकारियों संग बैठक कर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर मंथन किया। पीएसी में हेलीपैड बनाने को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की थी।
सोमवार सुबह और शाम को दो बार लखनऊ के आला अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अलीगढ़ में तैयारियों का जायजा लेकर स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया था।