टीएमबीयू भागलपुर में अधिकारी काे ज्वाइन करने से पहले ही मिल गया प्रमाेशन

Education

(www.arya-tv.com) टीएमबीयू में कई स्तर और विभिन्न वर्षाें में शिक्षकाें काे मिले प्रमाेशन में हाेती रही गड़बड़ी का दाैर थम नहीं रहा है। अब नया मामला एक अधिकारी सहित पांच शिक्षकाें के प्रमाेशन में गड़बड़ी का सामने आया है। यह गड़बड़ी 14 से 19 साल पुराने प्रमाेशन के हैं। इनमें से अधिकारी के प्रमाेशन पर साेशल मीडिया पर भी कई संगठन सवाल उठा रहे हैं। अधिकारी काे टीएमबीयू में ज्वाइनिंग से पहले ही प्रमाेशन मिल गया।

विश्वविद्यालय के एक वरीय अधिकारी ने भी कहा कि अधिकारी सहित पांचाें शिक्षकाें का प्रमाेशन गलत है। अधिकारी भी मूल रूप से शिक्षक हैं। इन पांचाें शिक्षकाें काे लेक्चरर सीनियर स्केल या रीडर या एसाेसिएट प्राेफेसर के पद पर मिले प्रमाेशन पर सवाल उठ रहे हैं जबकि अब ये प्राेफेसर के पद पर प्रमाेशन के लिए भी दावा कर रहे हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि जिस अधिकारी की बात हाे रही है, उन्हें सीनियर लेक्चरर के पद पर वर्ष 2007 की प्रभावी तिथि से प्रमाेशन मिला जबकि वह दूसरे विश्वविद्यालय से ट्रांसफर हाेकर टीएमबीयू आए थे और यहां एक काॅलेज में उनकी ज्वाइनिंग अक्टूबर 2008 में हुई थी। इसकी अधिसूचना जनवरी 2009 में जारी हुई थी। वरीय अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा चार और शिक्षकाें काे भी गलत प्रमाेशन मिला। जिस स्कीम के तहत इन चार शिक्षकाें काे प्रमाेशन मिला वह वर्ष 2005 में लागू हुई थी, लेकिन इन्हें प्रमाेशन तीन साल पहले यानी वर्ष 2002 में हाे गया था।