(www.arya-tv.com)लखनऊ के हजरतगंज इलाके में लाप्लास कालोनी स्थित केजीएयमू के डॉ. नईम अहमद के घर से उनका नौकर ही विदेशी सामान व एंटिक सामान चुरा रहा था। इसका खुलासा उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ। उनका नौकर बच्चों की कुर्सी के साथ एंटीक बर्तन चुराते हुए दिखा है। उन्होंने घर में लगातार सामान गायब होने पर घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। डॉक्टर के मुताबिक नौकर ने चोरी की बात कबूल की है। जिसके बाद हजरतगंज कोतवाली में 25 अगस्त को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया । हजरतगंज इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ल के मुताबिक डॉ. नईम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी नौकर की तलाश की जा रही है। आरोपी चोरी पकड़े जाने के बाद से ही फरार है।
आठ अगस्त की सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते दिखा नौकर
डॉ. नईम ने लगातार सामान गायब होने पर घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को सीसीटीवी फुटेज चेक करते वक्त दिखा कि गोसाईगंज गुडौली सराय इच्छौलिया निवासी नौकर श्रवण कुमार ही घर में रखी बच्चों की कुर्सी-मेज चोरी करके ले जा रहा है। जो हलवासिया मार्केट में सर्वेंट क्वाटर में रहता था। उसने पूछताच में चोरी की बात कबूल की। साथ ही चोरी का माल कबाड़ी को बेच देने की बात कही। उसके चोरी करते हुए फुटेज पुलिस को दिखाकर चोरी का मामला दर्ज कराया।
तीन साल में 100 किलो के पीतल के बर्तन किए चोरी
डॉ . नईम के मुताबिक घर से पिछले तीन साल गायब हो रहे सामान के पीछे नौकर श्रवण का ही हाथ है। उसने इन तीन सालों में करीब 100 किलो वजन के पीतल के बर्तन, दो एंटीक लैंप के स्टैंड, एसी का स्टेबलाइजर, सीलिंग पंखा समेत घर में रखा विदेशी समान चुराया है।