सोने की कीमत 36000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंची, अभी और बढ़ेंगे दाम

## Business National

फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले ही सोने के दाम आसमान छूने लगे हैं। मंगलवार को सोने में जबरदस्त उछाल देखा गया। सोने की कीमत बढ़कर अब 35,915 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। इसके पहले सोमवार को गोल्ड का भाव दिल्ली में 35,970 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था, जो कि एक रिकॉर्ड स्तर है। वहीं पिछले साल 22 जुलाई को 29,895 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

सोने की कीमत में इससे पहले इतनी बड़ी तेजी नहीं देखी गई थी। सोने के भाव का यह सबसे हाई स्तर है। वहीं चांदी के भाव भी पिछले एक साल के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। निवेशक ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में शेयर से पैसा निकालकर गोल्ड में लगा रहे हैं।