dhoni

विराट सेना की इन 6 गलतियों से हारा भारत, धरा रह गया जीत का सपना

# ## Game National

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। दो दिन हुए इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। एक तरफ जहां फिल्डिंग में बहुत गलतियां हुईं वहीं टॉप बल्लेबाजी भी साथ नहीं दे पाई । आइए हम आपको बता देते हैं टीम इंडिया की हार के 6 बड़े कारण।

गलती नंबर एक
टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को फिल्डिंग मिली। भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। इसके बाद कप्तान कोहली ने डीआरएस का इस्तेमाल किया तो पता चला गेंद स्पंट से बहुत बाहर थी। इसी के साथ इंडिया ने पहली ही गेंद पर डीआरएस खो दिया।

गलती नंबर दो
भारतीय खिलाड़ियों की फिल्डिंग बेहद खराब रही। जडेजा कोहली तक ने रनआउट छोड़ दिए। खासकर चहल ने बहुत खराब फिल्डिंग की जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह लोगों के निशाने पर आ गए।

गलती नंबर 3
चहल ने एक ओवर में 18 रन लुटा दिए। दरअसल उन्हें 44वां ओवर फेकने के लिए कहा गया। इसमें उन्होंने एक छक्का 2 चौके पिटवा दिए।

गलती नंबर 4
टीम इंडिया सेमीफाइनल में 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी। जबकि 4 मैच में 14 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ड्रॉप कर दिया गया।

गलती नंबर 5
भारत की टॉप बल्लेबाजी फ्लॉप हो गई। लोकेश राहुल, विराट कोहली और रोहित जैसे बल्लेबाज एक एक रन ही बना पाए। इंडिया ने 5 रन के स्कोर पर 3 विकेट गवा दिए थे।

गलती नंबर 6
पूरे टूर्नामेंट में धीमी बल्लेबाजी के चलते महेंद्र सिंह धोनी आलोचनाएं झेलते रहे। बुधवार को हुए सेमीफाइनल में भी 69.44 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 72 गेंदों में सिर्फ 50 रन ही बनाए। वहीं दूसरे छोर से जडेजा बड़े शॉट लगाते रहे लेकिन धोनी के चक्कर में उन पर भी खासा दबाव था इसलिए वह भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए।