(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोके जाने पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के क्रम में राज्य एवं केन्द्र सरकार के भवनो को सैनीटाइज किया गया। जिसमें जोन 1, 3 व 6 के अन्तर्गत आने वाले सरकारी भवनों को सैनीटाइज किये जाने का कार्य किया गया। इस अभियान की शुरुआत zone 1 के अंतर्गत लोक भवन से प्रात: 10 बजे कमिश्नर, लखनऊ मंडल द्वारा की गई। zone एक के अंतर्गत आने वाले समस्त सरकारी भवनों बापू भवन सचिवालय एनेक्सी योजना भवन कलेक्ट्रेट आयुक्त आवास पुराना हाईकोर्ट राजस्व परिषद जवाहर भवन इंदिरा भवन योजना भवन वीवीआइपी गेस्ट हाउस एनबीआरआई सीडीआरआई सिविल कोर्ट एसएसपी कार्यालय पीडब्ल्यूडी मुख्यालय आवास विकास परिषद मुख्यालय आयकर भवन मिनी सचिवालय जनपथ आदि को sanitize किया जाएगा।
इसी प्रकार जोन 3 के अंतर्गत लोक सेवा आयोग पीएसी मुख्यालय राजकीय अभिलेखागार केंद्रांचल कॉलोनी आकांक्षा परिसर आदि एवं जोन 6 के अंतर्गत इमामबाड़ा आर्ट गैलरी राष्ट्रीय युवा केंद्र शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय नवीन मछली मंडी आदि को सैनिटाइज किए जाने का कार्य किया गया।
नगर आयुक्त ने बताया कि 3 मई को नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत स्थित समस्त बैंकों के मुख्यालयों एवं शाखाओं का सैनिटाइजेशन कार्य किया जाएगा जिसकी शुरुआत प्रातः 10:00 हजरतगंज चौराहा स्थित इलाहाबाद बैंक मुख्यालय से की जाएगी।