लीग के नंबर-1 बैट्समैन विराट RCB को खिताब नहीं जिता सके

Game

(www.arya-tv.com)इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली अकेले खिलाड़ी हैं, जो शुरुआत से अब तक एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं। 2013 में उन्हें उस टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का कप्तान भी बनाया गया। हालांकि शुरुआत से अब तक कोहली के लिए अपनी टीम को खिताब जिताना एक बड़ी चुनौती रही है। टीम ने अब तक 3 बार फाइनल भी खेला, लेकिन चैम्पियन नहीं बन सकी।

कोहली IPL के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 5 हजार रन का आंकड़ा छुआ। वे अब भी 192 मैच में 5878 रन के साथ टॉप स्कोरर बने हुए हैं। उनके पास 2021 सीजन में 6 हजार का आंकड़ा छूने का मौका है। वे ऐसा करने वाले लीग के पहले खिलाड़ी होंगे।

बतौर टीम इंडिया के कप्तान विराट ज्यादा सफल
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 200 मैच खेले। इसमें से 64% यानी 128 मैच जीते हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो कोहली की कप्तानी में टीम ने 45 में से 27 मैच जीते हैं। यहां भी सक्सेस रेट 60% है, लेकिन जब IPL की बात आती है, तो कोहली की कप्तानी फीकी पड़ जाती है। 2011 से अब तक उनकी कप्तानी में RCB ने 125 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 44% यानी 55 मैच ही जीते हैं।

13वें सीजन में कोहली के पास मौका था
पिछले सीजन में कोहली के पास RCB को खिताब जिताने का अच्छा मौका था। टीम ने प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन एलिमिनेटर राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 6 विकेट से शिकस्त दे दी। उस सीजन में कोहली ने 15 मैच में 466 रन बनाए थे। वे टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे। RCB के लिए उस सीजन में युवा प्लेयर देवदत्त पडिक्कल ने 15 मैच में सबसे ज्यादा 473 रन बनाए थे।

2016 कोहली के लिए लकी रहा, लेकिन फाइनल में हार मिली
IPL का 2016 सीजन कोहली के लिए लकी रहा था। उन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक कायम है। इस दौरान उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। उस सीजन में RCB फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे SRH ने ही 8 रन से हराया था।

IPL के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। इस सीजन में सभी 8 टीमें 52 दिन में फाइनल समेत 60 मुकाबले खेलेंगी। सभी मुकाबले 6 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे। फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश में टूर्नामेंट होने के बावजूद कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी। यानी कि कोलकाता का मैच कोलकाता और मुंबई का मैच मुंबई में नहीं होगा।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता
IPL इतिहास में अब तक मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है। रोहित की कप्तानी में टीम 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैम्पियन रही। दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने 3 बार (2010, 2011, 2018) खिताब अपने नाम किया है। CSK ने सबसे ज्यादा 8 बार फाइनल खेला। इस दौरान टीम 5 बार (2008, 2012, 2013, 2015, 2019) रनरअप रही।

कोलकाता और हैदराबाद ने 2-2 बार खिताब जीता। कोलकाता 2012, 2014 और हैदराबाद 2009, 2016 में चैम्पियन रहीं। एक बार राजस्थान ने 2008 में खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट का पहला सीजन था। पंजाब, दिल्ली और बेंगलुरु अब तक खिताब नहीं जीत सकी हैं। पिछले सीजन में मुंबई ने दिल्ली को हराकर 5वीं बार खिताब जीता था।