(www.arya-tv.com) पूरे देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने फिर से एक बार लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है।
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से हो रहा है इसके बावजूद भी कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हमें पूरी सावधानी के साथ रहना है और फिलहाल इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और दो गज की दूरी ही बेहतर उपाय है।
यह सवाल ज्यादातर लोगों को जेहन में चलता रहता है. मास्क जब भी खरीदें तो ध्यान रखें ये हमें पूरी सुरक्षा देता हो, सिर्फ फैशन या आरामदायक हो, ये सोचना काफी नहीं हैं।
सबसे बड़ी बात है कि मास्क खरीदते समय ध्यान रखें की ये आपके चेहरे पर पूरी तरह फिट होना जरूरी है, अगर ऐसा नहीं है तो इसका कोई फायदा नहीं होता। फेसमास्क के कुछ और प्रकार भी हैं जो वायरस से बचाव करते हैं, जानिए कौन का मास्क कितनी सुरक्षा देता है।
बाजार में हैं अलग-अलग तरह के मास्क
डाक्टर्स और एक्सपर्ट्स N95 मास्क पहनने की सलाह देते हैं। तो आपने देखा होगा कि कई लोग सर्जिकल तो कई कपड़े से बने मास्क भी पहनकर घूमते हैं। N95 Mask के अलावा आपने कई लोगों के चेहरे पर KN95 लिखे हुए मास्क भी देखे होंगे। अब सवाल उठता है कि कौन सा मास्क बेहतर है N95 Mask या KN95। इन दोनों में क्या अंतर है और कौन सा मास्क बेहतर है।
