कोरोना दुनिया में:पिछले 24 घंटे में ब्राजील में रिकॉर्ड 97,586 केस मिले

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)दुनियाभर में कोरोना की नई लहर ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। सबसे बुरे हालात ब्राजील के हैं। यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,586 नए केस आए। इस दौरान 2639 लोगों की मौत भी हुई। यहां नए केसों के मामले में बीते दिन का आंकड़ा कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अमेरिका के बाद ब्राजील में ही सबसे ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इस मामले में भारत तीसरे नंबर पर है।

वहीं, अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर INC और जर्मन पार्टनर बायोएनटेक SI ने अमेरिका में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी ने उम्मीद जताई कि अगले साल की शुरुआत तक इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

US में फाइजर को पिछले साल दिसंबर में मिला इमरजेंसी अप्रूवल
अमेरिका में पिछले साल दिसंबर में फाइजर की वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया गया था। फिलहाल इस वैक्सीन की डोज 16 और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को दी जा रही है। अमेरिका में लोगों को बुधवार सुबह तक करीब 6.60 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं।