तीन दिन में शुरू होगी आंगनबाड़ी के रिक्त 5300 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए निदेशक आईसीडीएस डॉ. सारिका मोहन की ओर से सभी डीएम को तीन दिन में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में इस समय इन तीनों श्रेणी के करीब 5300 पद खाली हैं।

निदेशक ने बताया कि विभाग की वेबसाइट balvikasup.gov.in पर आंगनबाड़ी केंद्रों की रिक्तियों का ब्योरा आरक्षण सहित जिला स्तर पर फीड किया जाएगा। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारियों को लॉगइन आईडी और पासवर्ड दिया जा चुका है।

आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के खाली पदों को भरने के संबंध में इससे पहले जनवरी में विस्तृत निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उसी क्रम में अगले तीन दिनों में जिलों में आरक्षणवार खाली पदों की फीडिंग वेबसाइट पर की जाएगी। इसके बाद भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।