गुजरात के बडोदरा में सीवेज टैंक साफ करते समय 7 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मजदूर एक होटल की सीवेज टैंक को साफ करने के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
वडोदरा जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू कर मृतकों को बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि कोई भी मजदूर जीवित नहीं है।
मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।