अचानक जमा ईंटों की दीवार गिरने से 12 मजदूर दबें तीन की हालत गंभीर

Kanpur Zone

फतेहपुर (www.arya-tv.com) गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव में ईंट भट्ठा पर शुक्रवार सुबह अचानक जमा ईंटों की दीवार ढहने से पल्लेदारों समेत 12 मजदूर दब गए।

चीख पुकार के बीच भट्ठा संचालक ने मलबा हटवाकर घायल मजदूरों को बाहर निकलवाया और सीएचसी भेजा है। डॉक्टरों ने पल्लेदार समेत तीन मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

गाजीपुर कस्बा निवासी नग्गन खां का चुरियानी गांव में ईंट भट्ठा है। यहां पर गांव के पल्लेदार संजय कुमार, सरकी के रहने वाले मलखान, मजदूर सियाराम निवासी चितौरा, मलवां, वासुदेव, देशराज, दिनेश, संजय, कुलदीप, रामविशाल, महादेव, संदीप, हंसराज निवासी खेसहन व सर्वेश कुमार निवासी पैनाखुर्द काम कर रहे थे।

पक्की ईंट निकालकर ट्रैक्टर ट्राली में भरने का काम चल रहा था। इस बीच शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे अचानक जमा ईंट की दीवार ढह गई, जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली समेत सभी मजदूर दब गए।

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। भट्ठा संचालक नग्गन खां ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से मलबा हटवाया और सभी घायल मजदूरों को चार पहिया गाड़ी से सीएचसी पहुंचाया।

डॉक्टरों ने गंभीर हालत में पल्लेदार संजय, मलखान व सियाराम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसपर तीनों को वहां भर्ती कराया गया है। एसओ कमलेश पाल का कहना है कि घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

चीख पुकार के बीच मची भगदड़

ईंट भट्ठा की दीवार ढहते ही अन्य कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आनन फानन मदद को ग्रामीण पहुंच गए। ढही दीवार के ईंट आदि हटवाकर घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। मजदूर के स्वजन भी पहुंच गए।