25 जनवरी को रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका

Fashion/ Entertainment

AryaTvNews(komal) कंगना रनौत की बिग बजट मूवी मणिकर्णिका आगामी 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म को लेकर काफी बातें हो रही है। फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज़ हो चुका है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। l  यह फिल्म रानीलक्ष्मीबाई के जीवन पर बन रही इस फिल्म में मनु यानि मणिकर्णिका के अलावा ‘मर्दानियों’ की एक फौज है जिसने समय समय पर न सिर्फ रानी का साथ दिया बल्कि अंग्रेजों से परास्त करने में अपना सबकुछ बलिदान कर दिया. कंगना रनौत मणिकर्णिका में लीड रोल निभा रही हैं वो झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं। ट्रेलर में उनके अभिनय की खूब चर्चा हुई है लोगों ने उनके काम को खूब सराहा है। जहां कंगना के करियर के लिए मणिकर्णिका काफी अहम है तो वही लोगों को भी मणिकर्णिका मूवी का भी बेसब्री से इंतज़ार है कंगना रनौत स्टारर मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज़ होगी। पूरे देश में इस फिल्म को एक साथ रिलीज़ किया जाएगा। मणिकर्णिका का ट्रेलर काफी पहले ही जारी हो चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है। ट्रेलर में कंगना दमदार डायलॉग बोलती नज़र आ रही हैं। अगर आप भी मणिकर्णिका मूवी देखने की सोच रहे हैं तो पहले एक नज़र मणिकर्णिका के ट्रेलर पर भी डाल लें। इस फिल्म कंगना ने मनु से रानी लक्ष्मीबाई बनने तक का सफ़र निभाया है। फिल्म के लिए उन्होंने सारी ताकत झोंक दी। यहां तक की निर्देशक के फिल्म के बीच से चले जाने के बाद भी कंगना ने पैच वर्क सहित फिल्म के कई कई शूट्स अपने डायरेक्शन में पूरे करवाए। इस फिल्म में कंगना के बाद सबसे महत्वपूर्ण किरदार झलकारी बाई का है, जिसे अंकिता लोखंडे ने निभाया है। पवित्र रिश्ता की ये हिट टीवी स्टार फिल्म से शुरू से ही जुड़ी रही हैं। झांसी की रानी के जीवन की झांकी में झलकारी बाई का बड़ा अहम् स्थान माना जाता है।वो झांसी की रानी की महिला सेना ‘ दुर्गा दल ‘ की सेनापति थीं लेकिन उससे भी बड़ी बात ये कि झलकारी बाई का चेहरा लक्ष्मीबाई से मिलता जुलता था और इस कारण वो दुश्मनों को चकमा दे कर उन्हें परास्त कर देती थीं। बुंदेलखंड की लोककथाओं और गीतों में झलकारी बाई की ख़ूब झलक मिलती है।