सपना समेत अंशुमान मैसी ​सहित 10 लोगों पर रिपोर्ट हुई दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) शाहजहांपुर के कोर्ट के आदेश पर रोजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोदीपुर निवासी शमीम खान की ओर से अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रहे डॉ. आशीष मैसी की पत्नी सपना आशीष और बेटे अंशुमान मैसी समेत दस लोगों पर जालसाजी, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन को बेचकर नुकसान पहुंचाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज

एक जनवरी को शमीम खां ने डाक के माध्यम से एसपी को शिकायत पत्र भेजा था, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर शमीम ने कोर्ट का दरवाजा खटकटाया। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को थाना रोजा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

वादी शमीम का आरोप है कि थाना रोजा क्षेत्र के लोधीपुर में वर्ष 1998 में जमीन क्रय की थी। थाना सदर बाजार क्षेत्र के कटिया टोला निवासी मुन्नूलाल गुप्ता जमीन के मालिक थे। उन्होंने मोहल्ला खिरनीबाग निवासी शारदा देवी के नाम गाटा संख्या 343 का बैनामा कर दिया था। उसके बाद उस जमीन को आवासीय बनाकर विक्रय किया गया।

वादी और अन्य कई लोग उस जमीन पर आवास बनाकर रह रहे हैं। मुन्नालाल की मृत्यु हो जाने के बाद वारिसानों ने तथ्य छुपाकर 22 नवंबर 2016 को गाटा संख्या 343 मोहल्ला खिरनीबाग निवासी रानी गुप्ता व कुलदीप कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, विष्णु कुमार गुप्ता और संदीप कुमार गुप्ता ने पुत्रवधू व पौत्र के नाम अंकित करा दिया।

जबकि जमीन को मुन्नालाल गुप्ता ने वर्ष 1985 में विक्रय कर दी थी। आरोप है कि संजय कुमार गुप्ता ने फर्जी दस्तावेज दिखाते हुए वर्ष 2017 में आशीष मैसी को विकय कर दी। वर्ष 2020 में आशीष मैसी की मृत्यु के बाद फर्जीवाड़ा कर सपना मैसी पुत्र अंशुमान कुमार मैसी और आकाश कुमार सिंह मैसी ने अपना नाम कागजों पर अंकित करा लिया।

रिपोर्ट में संजय गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, विष्णु गुप्ता, संदीप गुप्ता, रानी गुप्ता, सपना मैसी, अंशुमान मैसी, आकाश मैसी, तस्लीम खां और महेश कुमार गुप्ता शामिल हैं।