कोलकाता।(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के बिग्रेड परेड ग्राउंड में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में शामिल होने के लिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंच गए हैं। वह भाजपा नेताओं के साथ स्टेज पर मौजूद हैं।
देर रात उन्होंने बंगाल में भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। प्रदेश भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी। इसमें 10 लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटेगी।
सभा स्थल और कोलकाता में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ड्रोंन से भी निगरानी हो रही है। मैदान के आसपास 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। वहीं 3000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए बड़ी संख्या में लोग ब्रिगेड परेड ग्राउंड में जमा हुए हैं।
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां रैली को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने अभिनेता मिथुन का ब्रिगेड परेड ग्राउंड में स्वागत किया। कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित हैं। राज्य भर से भाजपा कार्यकर्ता और नेता बिग्रेड ग्राउंड पहुंच गए हैं।
रैली के दौरान भाजपा को 10 लाख से ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद है। लाखों लोगों के लिए खानपान की व्यवस्था की गई। यहां मोदी का मुखौटा पहने तथा ढोल नगाड़े के साथ भाजपा कार्यकर्ताओंं का हुजूम उमड़ पड़ा है।
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शआमिल होने के अटकलों के बीच उनसे कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कोलकाता में मुलाकात की। विजयवर्गीय ने मिथुन से बेलगछिया में उनके निवास पर मुलाकात की।
इससे अभिनेता के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विजयवर्गीय ने कहा , ‘मैंने उनसे (मिथुन चक्रवर्ती) टेलीफोन पर बात की है। मैं उनके साथ विस्तृत चर्चा के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकूंगा।’ 70 साल के मिथुन चक्रवर्ती इस्तीफा देने से पहले दो साल तक टीएमसी के राज्यसभा सांसद रहे।