प्रयागराज(www.arya-tv.com) शासन की मंशा है कि माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो। जिले में इस आदेश केतहत ढेरों कार्रवाई हुईं भी। लेकिन फिलहाल यह नाकाफी हैं और शासन ने इसे लेकर असंतोष भी जता दिया है।
दरअसल माफिया पर पुलिस की कार्रवाई के हिसाब से जो सूची तैयार की गई है उसमें प्रयागराज वाराणसी व बरेली जैसे शहरों से भी पीछे है। ऐसे में असंतोष जताए जाने के बाद जिले में माफिया व उनके गुर्गों खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।
माफिया पर कार्रवाई के क्रम में जिले में विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। अतीक अहमद दिलीप मिश्रा, बच्चा पासी, राजेश यादव जैसे चिह्नित माफिया केसाथ ही उनकेगुर्गों की भी अवैध रूप से निर्मित भवनों को तोड़ा गया। इसी क्रम में पुलिस ने भी गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत अपराध से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की। लेकिन शासन की नजर में यह नाकाफी है।