मिनी बाईपास पर अवैध कॉलोनी पर चल रहा बुलडोजर, जानेंं क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) मिनी बाईपास से सैदपुर हाकिंस जाने वाले रोड पर बन रही अवैध कॉलोनी पर शुक्रवार को बीडीए ने बुलडोजर चला दिया। कॉलोनी में बने कई मकानों को गिराने के बाद कॉलोनी को सील कर दिया गया। बीडीए अफसरों ने कॉलोनाइजर को कंपाउंडिंग कराकर ही निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।

बीडीए अफसरों के मुताबिक मिनी बाईपास से सैदपुर हाकिंस जाने वाले नर्सरी मार्ग पर करीब दस बीघा क्षेत्रफल में बन रही यह कॉलोनी अनिल अग्रवाल और मनोज शुक्ला विकसित कर रहे हैं। इस कॉलोनी के निर्माण के लिए बीडीए से न कोई अनुमति ली गई न ही मानचित्र मंजूर कराया गया। कॉलोनी में कई मकान पूरी तरह बन चुके हैं जबकि कई का निर्माण जारी है। शुक्रवार दोपहर बीडीए की टीम बुलडोजर लेकर कॉलोनी पहुंची और निर्माण करा रहे लोगों से मानचित्र मांगा।

कोई जानकारी न मिलने पर बीडीए की टीम ने बुलडोजर चलवाकर कई मकान ध्वस्त करा दिए। कॉलोनी की कुछ सड़कें भी उखाड़ दी गईं। इसके साथ कॉलोनाइजर को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया। कार्रवाई के दौरान बीडीए के अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित, सहायक अभियंता अनिल कुमार और प्रेमचंद्र आर्या मौजूद रहे। बीडीए ने बृहस्पतिवार को बदायूं रोड पर आवासीय भवन के मानचित्र पर बनाए गए होटल को भी सील कर दिया था।