कमिश्नर के तबादले से जागीं व्यापारियों की उम्मीदें, लोगों ने बताई ये बात

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) कुतुबखाना में फ्लाईओवर बनाने का विरोध कर रहे व्यापारियों की उम्मीदें कमिश्नर रणवीर प्रसाद के तबादले ने एक बार फिर बढ़ा दी हैं। बुधवार को व्यापारियों ने जिला अस्पताल रोड पर कमिश्नर के तबादले का ढोल-नगाड़े के साथ जश्न मनाया। व्यापारियों ने कहा कि कुतुबखाना में फ्लाईओवर बनवाकर कमिश्नर व्यापारियों को बर्बाद करना चाहते थे। उनका तबादला व्यापारियों के लिए किसी शुभ संकेत से कम नहीं है।

बेइंतिहा अतिक्रमण और ट्रैफिक की वजह से कुतुबखाना सालों से जाम से जूझ रहा है। कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक किस कदर अतिक्रमण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन सड़कों पर कभी सिटी बसें दौड़ा करती थीं, उन पर अब बाइक पर निकलना तक मुश्किल है।

बतौर अध्यक्ष कमिश्नर रणवीर प्रसाद की अगुवाई में करीब दो महीने पहले कुतुबखाना में जाम की समस्या हल करने के लिए फ्लाईओवर बनवाने का प्रस्ताव स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में पारित किया गया था। सर्वे के बाद कोतवाली से कोहाड़ापीर तक 1577 मीटर लंबे फ्लाईओवर के लिए 136 करोड़ का बजट पारित कर दिया गया था। इसके बाद कुतुबखाना के व्यापारी फ्लाईओवर के विरोध में उतर आए थे।