एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, लाइट का इंतजाम नहीं किया सरकार

UP

(Arya tv News Lucknow) Arjun singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम के गांव में एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया उसके 50 फीसदी हिस्से में लाइट का इंतजाम है ही नहीं एनडीटीवी इंडिया की टीम ने जब नए खुले एक्सप्रेस-वे का जायजा लिया तो सबसे पहले जो कमी नजर आई वह यही थी जिस जगह प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया वहीं से एक्सप्रेस वे पर चढ़ते ही कई किलोमीटर दूर तक लाइट का कोई प्रबंध नहीं था डिवाइडर पर खंबे तो लगे थे लेकिन न लाइट है न कनेक्शन और कुछ जगह तो ऐसी हैं जहां खंभे तक नहीं लग पाए हैं दरअसल 136 किलोमीटर लंबे में से 53 किलोमीटर का मानेसर-पलवल हिस्सा दो साल पहले ही चालू कर दिया गया था|

136 किलोमीटर लम्बे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे में से 53 किलोमीटर का मानेसर पलवल हिस्सा दो साल पहले ही चालू कर दिया गया था. जबकि 83 किलोमीटर लंबे कुंडली-मानेसर हिस्से का प्रधानमंत्री ने सोमवार को उद्घाटन किया. कुंडली-मानेसर एक्सप्रेस वे बनाने वाली कंपनी के मैनेजर धंजू राठौड़ ने बताया ‘HSIIDC ने पहले 41 किलोमीटर में ही लाइट की व्यवस्था करने का ठेका दिया था|

जिसको बाद में पूरे 83 किलोमीटर में करने के लिए कहा. इसलिए 41 किलोमीटर में लाइट लग गई हैं और 42 किलोमीटर में लगाने का काम चल रहा है.’जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि जब वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे नौ साल की देरी से खुल रहा है तो ऐसे में बिना लाइट लगाए इस एक्सप्रेस-वे को खोलकर कहीं सरकार ने जल्दबाजी तो नहीं कर दी? क्योंकि एक्सप्रेस वे पर कार की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रखी गई है जबकि 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भारी और हल्के कमर्शियल व्हीकल की हो सकती है. ऐसे में रात के अंधेरे में दुर्घटना होने की प्रबल संभावनाएं हैं