- एबीपी गंगा ने लाॅन्च किया नया शो, ‘बात तो चुभेगी’
(www.arya-tv.com)उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड के लिए भारत के अग्रणी एवं सबसे तेज़ी से विकसित होते रीजनल हिंदी न्यूज़ चैनल, एबीपी गंगा ने नए शो ‘बात तो चुभेगी’ का लाॅन्च किया है, जिसकी मेजबानी एबीपी गंगा के सम्पादक रोहित सावल करेंगे। यह शो टेलीविज़न न्यूज़ में न केवल क्रान्तिकारी प्रभाव उत्पन्न करेगा बल्कि खबरों के लोकतांत्रीकरण से उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड में अनूठा प्रभाव भी उत्पन्न करेगा।
श्री सावल चैनल के बेहद प्रशंसित शाम 9ः00 बजे प्रसारित होने वाले डिबेट शो ‘प्रहार’ के एंकर भी रहे हैं और उनकी मौजूदगी निश्चित रूप से शो को विशिष्ट आयाम देगी। रीजनल न्यूज़ के क्षेत्र में इससे पहले प्रसारित अन्य शोज़ के विपरीत, यह शो किसी फोर्मेट, विषय या मेहमान या पारम्परिक टीवी खबरों तक सीमित नहीं है।
राजनीति हो या सामाजिक कल्याण या फिर स्वास्थ्य- बात तो चुभेगी यूपी/उत्तराखण्ड के लोगों से जुड़े हर पहलु पर चर्चा करेगा। हर सवाल जिसके जवाब की ज़रूरत है, हर सच्चाई जिसे दुनिया के सामने लाना ज़रूरी है और हर आवाज़ जिसे दर्शकों तक पहुंचाना ज़रूरी है, ‘बात तो चुभेगी’ सभी पहलुओं के लिए एक सच्चा माध्यम होगा। शो का एक और अनूठा फीचर यह है कि इसमें डीबेट शो, न्यूज़ बुलेटिन, विशेष फीचर शो आदि के सभी गुण हैं- जो दर्शकों को अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।
एबीपी गंगा, अपनी टैगलाईन ‘खबर आपकी, जु़बान आपकी’ के अनुसार उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड के बुनियादी मुद्दों एवं वास्तविकताओं पर रोशनी डालता है। 24/7 स्थानीय न्यूज़ कवरेज, दर्शक-उन्मुख कंटेंट और बुनियादी पहलों के साथ एबीपी गंगा ने दर्शकों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया है। सर्वोच्च मानकों के सर्वश्रेष्ठ एवं सबसे प्रासंगिक कंटेंट की डिलीवरी पर ज़ोर देते हुए चैनल अपने आप को यूपी और उत्तराखण्ड के अग्रणी न्यूज़ चैनल के रूप में स्थापित कर चुका है।
इस नई पेशकश पर बात करते हुए अविनाश पाण्डेय, सीईओ, एबीपी नेटवर्क ने कहा कि अपने दर्शकों के लिए यह नया शो पेश करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है, उनकी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने शो की अवधारणा तैयार की है। ‘बात तो चुभेगी’ एक अनूठा शो है जो ऐसे सवालों को उठाता है जिन पर बात करने की ज़रूरत है।