बीएचयू में पुलिस ने पांच छात्रों को हिरासत में लेकर धरना कराया खत्म, जानिए फिर क्या किया छात्रों ने

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) विश्वविद्यालय पूरी तरह से खुलवाने को लेकर बीएचयू मुख्य द्वार पर धरनारत पांच छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद बीएचयू मुख्य द्वार को धरना से मुक्त कराकर पांचवें दिन पूरी तरह खोल गेट खोल दिया गया। मगर बाद में हास्टल से आये अन्‍य छात्रों ने मुख्य द्वार के पीछे धरना शुरू कर दिया है। वहींं जानकारी होने के बाद अन्‍य छात्र भी आ गए और लंका थाने को घेरकर हिरासत में लिए गए छात्रों की रिहाई की मांग करने लगे।

गुरुवार को एडीएम सिटी गुलाबचंद द्वारा चेतावनी देने के बाद से ही गिरफ्तारी का अंदेशा लग रहा था, जो शुक्रवार की तड़के हुआ भी। करीब साढ़े छह बजे के बाद धरना दे रहे छात्रों को जोर-जबरदस्ती कर घसीटते हुए पुलिस ने अपने वाहन में बिठाया। इसमें करीब पांच छात्र शामिल हैं, जिसमें – अनुपम कुमार, आमरण अनशन पर बैठे आशुतोष कुमार, सुमित, पवन अविनाश आदि के नाम सामने आए हैं।

बीएचयू के प्राक्टोरियल बोर्ड के डिप्टी चीफ प्राक्टर प्रो बी सी कापरी की मौजूदगी में एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने सभी छात्रों को गिरफ्तार कर धरनास्थल खाली करा लिया। इस दौरान पुलिस बल के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए छात्रों को उठाकर पुलिस वैन में बिठाया गया। इसके बाद स्थिति नाजुक बन गई, क्योंकि हास्टल से कई अन्य छात्रों के आने का सिलसिला मौके पर शुरू हो गया। जबकि आक्रोशित छात्र लंका थाना पहुंचकर अपने साथियों की रिहाई की मांग करने लगे।