वाराणसी(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के गुरुबाग में सरेराह हिस्ट्रीशीटर द्वारा मांग में जबरन सिंदूर डाले जाने से घबराई छात्रा शुक्रवार को अपनी मां और परिजनों के साथ प्रीबोर्ड की परीक्षा देने स्कूल गई।
परीक्षा देने के बाद छात्रा अपनी सहेलियों से बातचीत किए बगैर ही परिजनों के साथ वापस घर चली गई। छात्रा बेहद ही तनाव में और घबराई प्रतीत हो रही थी। उधर, लक्सा थाने की पुलिस ने कहा छात्रा नि:संकोच स्कूल आए और जाए। जरूरत पड़ेगी तो उसे पुलिस सुरक्षा दी जाएगी।
लक्सा थाना अंतर्गत जद्दूमंडी की इंटरमीडिएट की छात्रा बृहस्पतिवार की सुबह स्कूल जा रही थी। गुरुबाग में लक्सा थाने के हिस्ट्रीशीटर और जद्दूमंडी निवासी सोनू प्रजापति ने छात्रा को जबरन रोक कर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया था। छात्रा के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने सोनू को पीट कर पुलिस को सौंप दिया था।