Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू बजट में किसानों पर सरकार हुई मेहरबान इस बार भी पूरी उम्मीद – Arya TV
Friday, September 12, 2025

बजट में किसानों पर सरकार हुई मेहरबान इस बार भी पूरी उम्मीद

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) पिछले कुछ वर्षों से प्रदेश सरकार बजट में किसानों पर खूब मेहरबान दिखाती रही है। कृषि उपकरणों, बीज व रसायनों पर भरपूर अनुदान मिलने की वजह से आय में काफी वृद्धि तो हुई ही है, साथ ही गैर परंपरागत खेती की तरफ भी किसानों का रुझान बढ़ा है। कृषि विभाग आगे बढ़कर इस दिशा में किसानों की मदद कर रहा है। उप निदेशक कृषि ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए वित्तिय वर्ष 2021-22 के बजट में कुछ प्रावधानों किए जाने का शासन को प्रस्ताव भेजा है।

किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश और केंद्र सरकारें विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान दे रही है। सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत अधिकतर कृषि उपकरणों पर 50 फीसद तक अनुदान दिया जा रहा है। खाद, बीज और कृषि रसायनों पर मिल रहे अनुदान से भी खेती करना फायदे का सौदा साबित हो रहा है। ऋण मोचन योजना से भी किसानों को काफी राहत मिली है। फसल बीमा योजना की वजह से फसल को लेकर किसानों में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी खेती-किसानी की राह आसान हुई है।