मोबाइल कवर को लेकर हुआ विवाद, दुकानदार से कर डाली मारपीट

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) आगरा के शाह मार्केट में मोबाइल कवर के रेट को लेकर गुरुवार की शाम को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के महानगर अध्यक्ष गौरव राजावत का दुकानदार से विवाद हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि दुकानदारों ने मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी देने लगे।

भाजयुमो नेता ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने दो दुकानदारों को पकड़ लिया। इस पर बाजार बंद हो गया। व्यापारियों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। हालांकि आरोपी दुकानदारों के खिलाफ बलवा, मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुरानी शाह मार्केट में मुन्ना शाकिर और मोहम्मद उजैर की मोबाइल कवर की दुकान है। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष गौरव राजावत के मुताबिक वह गुरुवार शाम तकरीबन चार बजे इनकी दुकान पर मोबाइल का कवर खरीदने गए थे। उन्होंने एक कवर को पसंद कर लिया।

दुकान के कर्मचारी ने कवर के रेट 800 रुपये बताए। तभी दुकानदार ने उन्हें पहचान लिया। कहा कि तुम तो भाजयुमो पदाधिकारी हो। इसके बाद कवर 1200 रुपये में ही देने की कहने लगा। इसका विरोध किया। कहा कि इतनी जल्दी 400 रुपये क्यों बढ़ा दिए। लोगों को लूटा जा रहा है।

आरोप है कि यह सुनकर दुकानदार भड़क गया। उनके हाथ से कवर छीन लिया। इस पर विवाद हो गया। उन्हें जाने से मारने की धमकी दी। मारपीट भी कर दी। दुकान के अंदर खींचकर ले जाने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बचाया। उधर, दुकानदार का आरोप है कि भाजयुमो नेता ने उन्हें धक्का मारा था। दुकान बंद कराने की धमकी दी। हंगामा होने पर बाजार के दूसरे दुकानदार भी आ गए।