पामेला एंडरसन ने पांचवी बार की शादी, अब बॉडीगार्ड को बनाया हमसफर

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन एक बार फिर शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। इस बार उन्होंने अपने ही बॉडिगार्ड से शादी रचाई है। बता दें कि यह पामेला की पांचवीं शादी है। 53 वर्षीय कनाडाई-अमेरिकी अभिनेत्री पामेला ने बताया कि उन्होंने अपने बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट से बीते साल क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शादी की थी। उन दोनों की मुलाकात पिछले साल लॉकडाउन से पहले हुई थी।

अपनी पांचवीं शादी के बारे में पामेला ने कहा कि “मैं वहीं हूं जहां मुझे होना चाहिए…मुझे सच में प्यार करने वाले शख्स की बाहों में।मालूम हो कि इससे पहले साल 2020 में ही उन्होंने निर्माता जॉन पीटर्स से शादी की थी, जिसके महज 12 दिन के बाद ही उन्हें तलाक दे दिया था। तलाक के बाद जॉन ने दावा किया था कि 12 दिन की शादी के दौरान उन्होंने पामेला एंडरसन के 200,000 डॉलर के ऋण का भुगतान किया और उनके लिए नए कपड़े खरीदे थे। पीटर्स ने आरोप लगाया था कि पामेला ने उनसे पैसे के लिए शादी की थी।

मालूम हो कि इससे पहले साल 2020 में ही उन्होंने निर्माता जॉन पीटर्स से शादी की थी, जिसके महज 12 दिन के बाद ही उन्हें तलाक दे दिया था। तलाक के बाद जॉन ने दावा किया था कि 12 दिन की शादी के दौरान उन्होंने पामेला एंडरसन के 200,000 डॉलर के ऋण का भुगतान किया और उनके लिए नए कपड़े खरीदे थे। पीटर्स ने आरोप लगाया था कि पामेला ने उनसे पैसे के लिए शादी की थी।