- ‘कोरोना मुक्ति’ व ‘राष्ट्र रक्षा’ के लिए ‘श्री राजराजेश्वरी श्रीमन महात्रिपुरसुन्दरी महायज्ञ’ 21 जनवरी से आरम्भ हो रहा है
(www.arya-tv.com)महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय द्विवेदी द्वारा फैजुल्लागंज के खदरा स्थित नानक शाही मठ के पास स्थित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने, नाला सफाई, साफ सफाई और मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने नानक शाही मठ में भी विशेष पूजा अर्चना कर आयोजित होने वाले महायज्ञ स्थल का भी निरीक्षण किया।
ज्ञात हो कि लखनऊ की भूमि पर अखिल भारतीय उदासीन सप्रदाय संगत एवं विश्व सनातन धर्म सभा द्वारा वर्ष 2021 में ‘कोरोना मुक्ति’ और ‘राष्ट्र रक्षा’ हेतु श्री राजराजेश्वरी श्रीमन महात्रिपुरसुन्दरी महायज्ञ का आयोजन 21 जनवरी से 27 जनवरी तक रुपपुर खदरा स्थित श्री उदासीन महामण्डला आश्रम (नानकशाही मठ) में किया जायेगा। महायज्ञ में देश के प्रमुख क्षेत्रों से दो सौ से अधिक संत महात्मा आएंगे। यज्ञ में 51 कुंटल यज्ञ सामग्री से आहुतियां दी जाएंगी। 1000 चंडी पाठ और ललिता सहस्त्र पाठ होगा।
महायज्ञ को सफल बनाने के लिए शनिवार को आश्रम के आस पास महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर और नगर आयुक्त ने परिषर में 400 वर्ष पुराना रिथे का वृक्ष भी देखा।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक श्री 1008 श्री महंत धर्मेन्द्र दास जी महाराज ने आस पास में व्याप्त समस्याओं जैसे मार्गप्रकाश, पानी, स्वच्छता, नाला सफाई, सडक पर अतिक्रमण जैसी समस्याओं महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त को अवगत कराया, जिसपर महापौर ने तत्काल अधिकारियों को सड़क का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने, आवश्यक मार्गप्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने, जाम पड़े नाले की सफाई कराने और नियमित साफ सफाई कराने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।