बच्ची से बलात्कार पर शिक्षक को मौत की सजा

UP

Arya Tv ; Lucknow  (Arti)

सरकार की लाख कोशिसो के बाद भी समाज में यौन अपराध और बलात्कार जैसी समस्याए बढती जा रही है. कहानी मध्य प्रदेश की है जहाँ एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा के साथ बलात्कार किया.

मध्यप्रदेश के सतना ज़िले की एक चार वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार का मामला  अदालत में  आया है  जिसमे 23 वर्षीय सरकारी अतिथि शिक्षक को बुधवार को मृत्युदंड की सजा सुनाई है.

पिछले 79 दिनों से यह पीड़ित बच्ची दिल्ली के एम्स में भर्ती है, जहां उसकी हालत अब भी चिंताजनक बताई जा रही है. प्रथम अपर सत्र एवं जिला न्यायालय नागौद के एडीजे दिनेश कुमार शर्मा ने चार वर्षीय बच्ची का अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में महेंद्र सिंह गोंड को दोषी करार देते हुए उसे मृत्युदंड की सजा सुनाई.

Image result for supreme court

अभियोजक रामपाल सिंह ने बताया कि अदालत ने उसे आईपीसी की धारा 376 (क ख) तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत मृत्युदंड की सजा सुनाई.

रामपाल सिंह ने बताया कि बलात्कार की यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर उचेहरा थाना क्षेत्र के पन्ना गांव में एक जुलाई की रात को हुई थी. अपने घर के बाहर सो रही बच्ची को महेंद्र अगवा कर ले गया था और दुष्कर्म करने के बाद उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया था ..