FAU-G गेम PUBG को देगा टक्कर, नए फीचर्स के साथ किया जायेगा लॉन्च

Game

(www.arya-tv.com) FAU-G मोबाइल गेम के Google Play पर लाइव होने के केवल तीन दिनों में इसे 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा प्री-रजिस्टर किया जा चुका है। इसकी घोषणा खुद गेम के डेवलपर ने की है। एफएयू-जी (बोलने में फौजी) के पहले अक्टूबर में आने की उम्मीद थी, लेकिन फिर लॉन्च नवंबर के लिए टाल दिया गया।

मोबाइल शूटर गेम अंततः 30 नवंबर को Google Play स्टोर पर दिखाई दिया, लेकिन अभी भी यह प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। अंतिम लॉन्च की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। एफएयू-जी, जिसका पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स है, PUBG Mobile India को टक्कर देगा। याद दिला दें कि हाल ही में PUBG Corp. ने घोषणा की थी कि वे भारत में पबजी मोबाइल को नए नाम और लोकल फीचर्स के साथ वापस ला रहे हैं। हालांकि इसके लॉन्च की तारीख भी फिलहाल नहीं बताई गई है।

nCore Games, जो FAU-G के बेंगलुरु-आधारित डेवलपर्स हैं, ने ट्विटर पर गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन नंबर के बारे में घोषणा की। एंड्रॉयड डिवाइसों के लिए तीन दिन पहले Google Play Store पर गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ और अब डेवलपर्स का कहना है कि इस गेम को अभी तक 10 लाख से अधिक लोगों द्वारा रजिस्टर कर लिया गया है। इसके लिए प्री-रजिस्टर कर चुके लोगों को गेम के डाउलोड के लिए उपलब्ध होते ही पुश नोटिफिकेशन मिल जाएगा योग्य डिवाइस में गेम खुद से डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा।