बारात के साथ सिर पर रोड लाइट लेकर चल रहे तीन मजदूरों की करंट से मौत, छह झुलसे

Lucknow

(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी में बुधवार रात एक शादी समारोह में हाइटेंशन तार की चपेट में आकर तीन बैंड-बाजा कर्मियों की मौत हो गई। तीनों बारात के दौरान रोड लाइट सिर पर उठाकर चल रहे थे। इस हादसे में छह मजदूर झुलसे हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किशन खेड़ा गांव में सरोजनी नगर से आई थी बारात
दरअसल, यह पूरा मामला काकोरी थाना क्षेत्र के किशनखेड़ा गांव का है। गांव निवासी बेचालाल लोधी की बेटी की बारात बुधवार रात सरोजनी नगर से आई थी। रात में दूल्हा और बारात पक्ष के लोग द्वारपूजा के लिए वधू पक्ष के दरवाजे की तरफ बढ़े तो उनके साथ रोड लाइट लेकर करीब 20 मजदूर भी साथ में चल पड़े। इसी दौरान मजदूरों की लाइट की छतरी हाइटेंशन तार से टकरा गई। अचानक तेज धमाका हुआ, चिंगारियां उठने लगीं।

मृतकों की हुई शिनाख्त

लोगों ने आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे चार लोगों को निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर काकोरी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में हरदोई के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोंडा बाजार गोपीपुरवा निवासी जगदीश (50), उनके साथी राजू (45) और बेनीगंज खेरवा कमालपुर के रहने वाले राजकुमार उर्फ कमल (32) की मौत हो गई।