इंदौर।(www.arya-tv.com) देवउठनी ग्यास पर शाम प्रशासन को संगम नगर में चल रहे विवाह की सूचना मिली। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची। वधु की उम्र 17 साल थी। बालिग नहीं होने से समझाइश के बाद शादी स्थगित कर दी गई। मौक पर बाल संरक्षण अधिकारी भगवानदास साहू, चाइल्ड लाइन अधिकारी सुनीता राय की टीम पुलिस के साथ पहुंची।
टीम प्रभारी साहू ने बताया कि हमने वधु के अभिभावकों को वधु की उम्र के दस्तावेज दिखाने को कहा। लड़की के परिजन मजदूरी करते हैं। पिता और बेटी पढ़े-लखे नहीं हैं इसलिए लिखित दस्तावेज नहीं था मगर परिजन ने मान कि बेटी 17 साल की है।