- नगर आयुक्त अजय कुमार ने स्वयं निरीक्षण कर कार्यवाही की
- गौतम पल्ली मार्ग पर कूड़ा एकत्र होने पर कार्यवाही
- सफाई सुपरवाइजर (नियमित) के एक दिन के वेतन की कटौती
- शहीद पथ अण्डर पास तक सड़क के दोनों ओर लोगों द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें संचालित किये जाने पर कार्यवाही
(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त अजय कुमार ने जोन-1 के विक्रमादित्य वार्ड एवं अर्जुनगंज, शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गुलिस्तां कालोनी मुख्य मार्ग लस्तां कालोनी मुख्य मार्ग स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट के सामने श्वान पालक स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट के सामने श्वान पालक श्वान पालक द्वारा 02 पालतू श्वान टहलाते हुए द्वारा 02 पालतू श्वान टहलाते हुए सड़क पर लैट्रिन सड़क पर लैट्रिन करायी जा रही थी तथा इनके द्वारा करायी जा रही थी तथा इनके द्वारा करायी जा रही थी तथा इनके द्वारा श्वानों श्वानों श्वानों श्वानोंको लैट्रिन कराये जाने कराये जाने हेतु “पाॅटी स्कूपर“ हेतु “पाॅटी स्कूपर“ “पाॅटी स्कूपर“ अथवा पालीथीन का उपयोग नहीं किया जा अथवा पालीथीन का उपयोग नहीं किया जा रहा था। सार्व अथवा पालीथीन का उपयोग नहीं किया जा रहा था। सार्वजनिक मार्ग/ स्थल पर पाॅटी कराये जाने के कारण उत्पन्न हुई गंदगी के सम्बन्ध में सम्बन्धित श्वान पालक सम्बन्धित श्वान पालक से जुर्माना वसूल किये जाने की कार्यवाही की गयी। से जुर्माना वसूल किये जाने की कार्यवाही की गयी। से जुर्माना वसूल किये जाने की कार्यवाही की गयी। इस सम्बन्ध में समस्त नगर वासियों से अपील की जाती है कि वह अपने घरों कि वह अपने घरों के पालतू श्वानों को सार्वजनिक मार्ग/स्थल पर टहलाते समय “पाॅटी स्कूपर“ अपने साथ लेकर चले एवं श्वानों द्वारा लैट्रिन किये जाने पर “पाॅटी स्कूपर“ को उपयोग में लायें, ताकि सार्वजनिक स्थल पर गंदगी उत्पन्न न हो। लायें,, ताकि सार्वजनिक स्थल पर गंदगी उत्पन्न न हो।
- गौतम पल्ली मार्ग पर कूड़ा एकत्र होने पर कार्यवाही
गौतम पल्ली मार्ग पर नियमित सफाई नहीं पायी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय के पास स्थित पराग बूथ द्वारा खान-पान की सामग्री बिक्री किये जाने के कारण आस-पास गंदगी पायी गयी। मुख्य मार्ग स्थित 22, गौतम पल्ली के पहले मुख्य मार्ग के किनारे एवं 01 गौतम पल्ली के किनारे मलबा एकत्रित पाया गया तथा नाली में पालीथीन आदि पड़ी पायी गयी। विक्रमादित्य मार्ग स्थित चैराहे के किनारे स्थित पुलिस सहायता केन्द्र के पीछे मलबा एवं कूड़ा एकत्रित पाया गया। विक्रमादित्य मुख्य मार्ग के दोनों ओर स्थित साईकिल ट्रेक एवं ग्रीन बेल्ट के बीच में वृक्षों से गिरे सूखे पत्तों की सफाई न कराये जाने के कारण गंदगी पायी गयी। लारेटो कान्वेंट स्कूल की चार दिवारी के किनारे स्थित ट्रांसफार्मर के पास कूड़ा एकत्रित होने के कारण गंदगी पायी गयी। लारेटो कान्वेंट चैराहे से कटाईवाला पुल की ओर चलने
पर सड़क के बांयी ओर सड़क फुटपाथ पर मलबा पड़ा हुआ पाया गया। लारेटो कान्वेंट से कटाई जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित भवन संख्या-1सी, वी0एन0 मार्ग पर कूड़ा एकत्रित पाया गया। आफिसर ट्रांजिस्ट 1 एवं 2 की चार दीवारे के बाहर मुख्य मार्ग पर कूड़ा एकत्रित पाया गया। गुलिस्तां कालोनी तिराहे के पास पुलिया के किनारे कूड़ा एकत्रित पाया गया तथा नाले के किनारे झाड़-झंखाड आदि उगे हुए थे एवं वृक्ष की टहनियाॅं काटकर नाले में फेंकी गयी थी। पूर्वोत्तर रेलवे क्लब के आस-पास सड़क फुटपाथ पर वृक्ष की टहनियाॅं पड़ी हुई पायी गयी। भवन संख्या-6सी, वी0एन0 मार्ग के बगल मुख्य मार्ग के किनारे कूड़ा एकत्रित पाया गया।
- सफाई सुपरवाइजर (नियमित) के एक दिन के वेतन की कटौती
भ्रमण के दौरान उक्त क्षेत्रा में अपेक्षित सफाई व्यवस्था न पाये जाने पर सम्बन्धित सफाई सुपरवाइजर (नियमित) के एक दिन के वेतन कटौती किये जाने एवं भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर अधीक्षक एवं राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 दिन कार्यवाही करते हुए 01 दिनके वेतन कटौती किये जाने हेतु कारण बताओ नोटिस के वेतन कटौती किये जाने हेतु कारण बताओ नोटिस निर्गत करने हेतु जोनल अधिकारी जोन-1 को निर्देशित किया गया।
साथ ही क्षेत्रा में सम्बन्धित कार्यदायी संस्था मेसर्स वर्षा इण्टर प्राइजेज द्वारा अपेक्षित सफाई न कराये जाने के लिए रू0-20000 (बीस हजार) जुर्माना आरोपित जाने के लिए रू0-20000 (बीस हजार) जुर्माना आरोपितकिये जाने के निर्देश दिये किये जाने के निर्देश दिये गये। गुलिस्तां कालोनी तिराहे के पास ठेला लगाकर प्रतिबंधित पालीथीन में सामग्री दिये जाने पर संबंधित दूकानदार पर रू0 1000/- दिये जाने पर संबंधित दूकानदार पर रू0 1000/-जुर्माना जुर्माना जुर्मानावसूल करते हुए पालीथीन वसूल करते हुए पालीथीन जब्त किये जाने की कार्यवाही की गयी। जब्त किये जाने की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त सुल्तानपुर रोड स्थित अर्जुनगंज क्षेत्रा का भ्रमण किया गया।
- शहीद पथ अण्डर पास तक सड़क के दोनों ओर लोगों द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें संचालित किये जाने पर कार्यवाही
अर्जुनगंज मुख्य बाजार से लेकर शहीद पथ अण्डर पास तक सड़क के दोनों ओर लोगों द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे दूकानें संचालित की जा रही है एवं सड़क फुटपाथ को अवक्रमित कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में मौके पर इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित जोनल अधिकारी पस्थित जोनल अधिकारी जोन-4 को स्थल का भ्रमण कर जोन-4 को स्थल का भ्रमण कर 4 को स्थल का भ्रमण करउक्त क्षेत्रा में उक्त क्षेत्रा में उक्त क्षेत्रा में उक्त क्षेत्रा में वेण्डिंग जोन स्थापित किये जाने हेतु वेण्डिंग जोन स्थापित किये जाने हेतु स्थल चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये गये।