जनवरी में शुरू होने जा रही है कटरीना की सुपरहीरो फिल्म की शूटिंग, ट्रेनिंग में जुटी कटरीना

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड में लगातार कई धमाकेदार प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो चूका है। हर दिन किसी ना किसी नयी फिल्म को लेकर खबर सामने आती रहती है। जिसके चलते अब बॉलीवुड फिल्मो को लेकर लोगो की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ गयी है। बॉलीवुड हर सालो हज़ारो फिल्मे बनाता है लेकिन उन में से ज्यादातरफिल्मे एक जैसी कहानी की होती है। जिसके चलते हर किसी का मन बॉलीवुड फिल्मो से हट गया है।

2021-22 बॉलीवुड फिल्मो के लिए एक बड़ा साल माना जा रहा है। इस साल कई बड़े फिल्मे रिलीज होने वही है। वही बाद की जाए सुपरहीरो फिल्मो की  तो उसमे भी अब  बॉलीवुड किसी से कम नजऱ नहीं आ रहा है। कई बड़े सुपरहीरो पर जल्द ही काम शुरू किया जा सकता है।  इसकी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की एक सुपरहीरो फिल्म भी शामिल है।

कटरीना की इस फिल्म का अभी तक नाम सामने नहीं आया है लेकिन कटरीना ने इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया है। इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफऱ ने इस फिल्म को लेकर मीडिया से बात की जिसमे उन्होंने कई बड़े खुलासे भी किये।  उन्होंने बताया की कटरीना इस फिल्म के लिए  फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी है और कटरीना काफी ज्यादा मेहनत कर रही है।

अली अब्बास ने बताया इस फिल्म के 2 पार्ट बनाए जाएँगे। वही इस फिल्म के लिए एक टीम हायर करने के लिए दुबई भी पहुँच गये है।  अली ने आगे बताया अगर देश के हालत ठीक रहे तो वह जनवरी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते है। हलाकि अब इस फिल्म का काफी कामी बाकि है जिस वह जल्द ख़तम करने वाले है।