वॉट्सऐप अपडेट:यूजर्स को मिलेगा एक्सपायरिंग मीडिया फीचर, इसमें फोटो-वीडियो एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगे

Technology

(www.arya-tv.com)वॉट्सऐप यूजर्स की जरूरत के हिसाब से नए अपडेट करता रहता है। आने वाले दिनों में इसमें कई काम के फीचर्स एड होने वाले हैं। इस बीच कंपनी ने एक और नए ‘एक्सपायरिंग मीडिया’ (Expiring Media) फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस फीचर की खास बात है कि जैसे ही यूजर किसी मीडिया फाइल जैसे फोटो, वीडियो, जिफ या अन्य को देख लेगा वो फोन से गायब हो जाएगी।

वॉट्सऐप फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। उसकी रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपायरिंग मीडिया फीचर के माध्यम से भेजी गई मीडिया फाइल प्राप्तकर्ता द्वारा चैट विंडो से हटते ही गायब हो जाएगी।

ऐसे काम करेगा ये फीचर

  • इस देखने से ये पता चलता है कि इस फीचर को एक डेडिकेटेड टाइमर बटन (timer button) के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा। चैट में मीडिया फाइल को जोड़ने के लिए यूजर को उस बटन पर टैप करना होगा। इसके बाद सलेक्टेड मीडिया फाइल्स एक्सपायर हो जाएंगे।
  • वॉट्सऐप ऐसी मीडिया फाइलों को टाइमर आइकन के जरिए हाइलाइट करेगा, जिससे यूजर को यह पता चल सके कि चैट छोड़ने के बाद साझा की गई फाइलें गायब हो जाएंगी।
  • WABetaInfo के मुताबिक, ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। शुरुआत में इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर के लिए जारी किया जा सकता है, बाद में इसे आईफोन के लिए भी जारी किया जा सकता है।

स्नैपचैट, इंस्टाग्राम पर मौजूद है ये फीचर
वॉट्सऐप का एक्सपायरिंग मीडिया फीचर स्नैपचैट और इंस्टाग्राम की तरह है, जहां इंस्टाग्राम यूजर को डायरेक्ट मैसेज के जरिए डिसअपियरिंग फोटो और वीडियोज भेजने की सुविधा देता है। इंस्टाग्राम ग्रुप में भी यूजर को गायब हो जानी वाली मीडिया फाइलों को भेजने की सुविधा देता है। हालांकि वॉट्सऐप पर ग्रुप यूजर के लिए इस तरह का कोई फीचर फिलहाल मौजूद नहीं है।