फ्लाइट बंद:इंडिगो की लखनऊ फ्लाइट सिर्फ एक दिन चला कर कर दी बंद

UP

(www.arya-tv.com)इंडिगो की लखनऊ-भोपाल-लखनऊ फ्लाइट बुधवार को अपने शुरुआती दिन ही चलाकर कंपनी द्वारा बंद कर दी गई है। वहीं, इंडिगो की ही कोलकाता-भोपाल-कोलकाता फ्लाइट के शुरू होने पर राजा भोज एयरपोर्ट पर स्टाफ द्वारा वेल्कम सेल्यूट दिया गया। लखनऊ फ्लाइट को इंडिगो ने जल्द ही एयर बस की जगह एटीआर से शुरू करने की बात एयरपोर्ट प्रबंधन से कही है। राजाभोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम ने इसकी पुष्टि भी की है।

इंडिगो की भोपाल से कोलकाता फ्लाइट दोपहर तीन बजे राजा भोज एयरपोर्ट से रवाना की गई। 180 सीटर एयर बस वाली इस फ्लाइट से 63 यात्री भोपाल से कोलकाता रवाना हुए। जबकि कोलकाता से दोपहर में 1:28 बजे भोपाल पहुंची फ्लाइट से 149 यात्री आए। शाम 5:25 बजे लखनऊ से भोपाल पहुंची इंडिगो की 180 सीटर फ्लाइट से 74 यात्री आए। भोपाल से शाम 6:25 बजे लखनऊ रवाना हुई फ्लाइट से 54 यात्री रवाना हुए।