(Arya News Lucknow)Kaushal:
शिक्षा विभाग में नौकरी की आस लगाए बैठे B.ed व M.ed डिग्रीधारियों के लिए लोकसभा में बड़ा निर्णय लिया गया है। सदन में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) संशोधन विधेयक 2017 को मंजूरी दे दी गई है।
इस विधेयक के माध्यम से B.ed व M.ed डिग्रीधारियों समेत और कई अन्य पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर चुके उन सभी विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा, जिनके संस्थान के पाठ्यक्रमों को एनसीटीई से मान्यता प्राप्त नहीं थी। साथ ही इस संशोधित विधेयक में 20 केंद्रीय और राज्य स्टार के विश्विद्यालयों को शामिल किया गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इससे बड़ी तादाद में विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।
B.ed व M.ed डिग्रीधारियों के लिए सरकार ने पास किया विधेयक
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के संशोधन विधेयक2017 को लोकसभा में मंजूरी मिलने के बाद B.ed व M.ed डिग्रीधारियों समेत डीएड के विद्यार्थियों को भी फायदा मिलने वाला है। साथ ही उन तमाम कोर्सेज़ को भी फायदा होगा जो NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं थे। इस विधेयक में 20 केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। लोकसभा में संशोधन विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।
शिक्षा संस्थानों को मिलेगी जिम्मेदारी
इस विधेयक के मंजूरी के साथ ही सरकार ने शिक्षण संस्थानों से कहा है कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझे और यह कदम सिर्फ एक बार के लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार अगले साल से नए पाठ्यक्रम के रूप में बीए-बीएड, बीकॉम-बीएड व बीएससी-बीएड का एकीकृत पाठ्यक्रम शुरू करने वाली है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी कहा कि शिक्षा नीति का मसौदा लगभग तैयार हो चुका है।