बेटी की शादी के सपने टूटे, चोरों ने किया घर साफ

Lucknow

(आर्य टीवी लखनऊ ) शिवम्

लखनऊ, बंथरा के सरैया गाँव में चोरो ने लाखो की नगदी और जेवरात लेकर हुए फरार, घर वालो का कहना हैं कि बेटी की शादी के लिए गहनों और रुपयों को बचाकर रखे थे, शाम होते ही घर के सारे लोगो ने खाना खाकर सोने के लिए चले गए , घर के अंदर बेटा और बहु सो रहे थे घर के बार घर के मुखिया लेटे उये थे छत पर माँ बेटा और बेटी लेटी हुई थी|
रात में करीब 11:00 या 12:00 बजे के आस पास माँ को उलझन सी हुई और वह निचे आई पानी पीकर वापस शोने के लिए चली गई |
सुबह के समय ग्रामीडो ने देखा की घर के पीछे कपडे और बक्सा फोटो बिखरे पड़े थे,यह देख कर गाँव के लोगों ने घर के मुखिया को बतया तो परिवार के लोगों ने देखा की घर के पीछे के कमरे की दीवार में एक छेद था और कमरे में सारा समान बिखरा पड़ा था. यह देख कर घर वाले जोर-जोर से रोने लगे रोने की आवाग सुनकर आस पास के लोग घर के बाहर इकठा हो गए और अन्दर जाकर देखा की घर में सारा समान बिखरा पड़ा था.
वही सुबह के समय माँ टहेल कर वापस आ रही थी और देखा की घर के बाहर लोगो की भीड़ लगी है यह देख कर माँ सुच में पड़ गई की क्या हो गया लोगों बतया की आप के यहाँ चोरी हो गई यह बात सुनकर माँ दोठ कर घर गई और देखा की परिवार में सब लोग रो रहे थे और कमरे में सारा समान बिखरा पड़ा था और जहाँ पर बेटी की शादी के लिए गहने और रूपये रखे थे वहा पर सब बिखरा पड़ा था |और बक्सा कपडे फोटो घर के पीछे पड़े हैं |
चोरो ने जिस घर में चोरी की उसी के घर के पास वाले घर में चोरी के लिए सोच रहे थे और छेद किया पर जिस जगह पर चोरो ने छेद किया था वह से भूसा और भूसे में रखे गेहू मिले तो उसको झोड़ दिया |
और बगल वाले घर में चोरी की वारदाद को अंजाम दिया और भाग निकले |
चोरी की खबर सुनकर बेटी दामाद तुरंत आए और परिवार के लोगों को सहारा दिया
बेटी ने बतया की सबसे छिपाकर मेने साड़ी में छा: हजार रूपये रखे थे|