(arya news lko- Pratima verma-)टीवी सीरियल और फिल्मों में अक्सर मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रीता भादुड़ी का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. रीता ग्लैमर इंडस्ट्री का चर्चित नाम है. किडनी संबंधी समस्या से गुजर रहीं रीता पिछले 10 दिनों से विले पार्ले के सुजय अस्पताल में भर्ती थीं. उनकी किडनी कमजोर थीं और वह डायलिसिस पर थी. अस्पताल से एक सूत्र ने उनके निधन की जानकारी दी, जहां उन्हें पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से भर्ती कराया गया था. सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “उन्होंने रात लगभग 1.30 के आसपास दम तोड़ दिया और उनके परिवार के सदस्य सुबह 4 बजे के आसपास उनका शव ले गए”.
रीता भादुरी हिंदी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री थीं। रीता भादुरी धारावाहिक निमकी मुखिया में दादी की भूमिका निभाती रही थी,इसी चलते उनकी किडनी में कोई समस्या हो गयी जिससे उन्हें अस्पताल में भारती कराया गया ,रीता भान्दुरी बीमार होते हुए भी सूटिंग पर जा रही थी ,पर कुछ दिनों बाद जब ज्यादा बीमार हो गयी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहा पर उन्होंने मौत को गले लगा लिया ,भले ही अब वह हमारे बीच नही रही पर हमेशा हमारे दिलो में जिन्दा रहेंगी .
