हाल बेहाल: कोरोना का नया आंकड़ा भयावह, हो जाएं सावधान

# ## National

नई दिल्ली। कोरोना का कहर अब भारत में तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार हो गई है। राहत की खबर ये है कि अब तक 6,77,423 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 40,425 नए मामले सामने आए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

कोरोना से अबतक कुल 27,497 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 1,40,47,908 टेस्ट हो चुके हैं। 19 जुलाई को भारत में 2,56,039 सेम्पल टेस्ट किए गए। भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 11,18,043 पहुंच गई है। इसमें 3,90,459 केस एक्टिव हैं।