CBSE Board 10th Result घोषित, 91.46% प्रतिशत आया रिजल्ट

# ## Education National

CBSE Board 10th Result 2020 declared: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड का 10वीं के रिजल्ट की घोषणा हो गई। छात्र- छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसी के साथ रिजल्ट डिजीलॉकर और उमंग ऐप पर भी उपलब्ध हैं। इस साल 91.46% छात्र हुए पास हुए हैं, जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं।

त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू के छात्रों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल भी त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर था, यहां 99.85% छात्र सफल हुए थेै वहीं चेन्नई दूसरे स्थान पर था। पिछले साल यहां 99% छात्र पास हुए थे।

आपको बता दें कि कोरोना के चलते इस साल बची हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। ऐसे में वैकल्पिक मूल्यांकन प्रणाली के आधार रिजल्ट जारी किया गया है। छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन मानदंड के आधार पर नंबर दिए गए हैं।