कानपुरः देर रात छापेमारी, रईस बनारसी के दो करीबी पुलिस ने उठाए

UP

(www.arya-tv.com) इनामी बदमाश रईस बनारसी के करीबियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार देर रात शहर के दस थानों की पुलिस ने बेकनगंज, तलाकमहल, इफ्तिखाराबाद चमड़ा मंडी में छापेमारी की। पुलिस टीम का नेतृत्व एसपी पूर्वी कर रहे थे। करीबी होने की आशंका में एक को अस्पताल से तो दूसरे को घर से हिरासत में ले लिया गया।
पचास हजार का इनामी रईस बनारसी के शहर में डेरा डालने की खबर ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी। सूचना मिलते ही एसएसपी अखिलेश कुमार एसपी पूर्वी को छापेमारी के आदेश दिए। वायरलेस सेट से एसपी पूर्वी अनुराग आर्या ने चमनगंज, बेकनगंज, रायपुरवा, अनवरगंज समेत 10 थानों की पुलिस फोर्स को तलब किया। किसी को यह नहीं बताया गया कि कहां जाना है। थानेदार के पहुंचते ही टीम ने एक साथ तलाक महल स्थित एक अस्पताल और चमड़ा मंडी इफ्तिखाराबाद में छापेमारी की। एक साथ इतनी संख्या में फोर्स देख लोग दहशत में आ गए। पूरे इलाके में पुलिस ने एक तरह से घेराबंदी कर ली। अस्पताल में भर्ती दलेलपुरवा निवासी दानिश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसके भाई मुमताज ने बताया कि गुरुवार को पित्त की थैली का अॉपरेशन हुआ था। इसके अलावा चमड़ा मंडी से शम्मू नाम के युवक को पुलिस ने उठा लिया। पुलिस को आशंका है कि दोनों रईस बनारसी के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे। जरूरत पड़ने पर उसे सुविधाएं मुहैया करा रहे थे। पूरे अॉपरेशन के बारे में पुलिस अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।