क्या करण जौहर अब नहीं रहे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का हिस्सा

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ दीवाली के समय रिलीज होनी तय हुई है। इसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि रोहित शेट्टी की यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है। खैर यह तो समय ही बताएगा। खबर आ रही है कि करण जौहर ने इस फिल्म से खुद का किनारा कर लिया है।

जी हैं, करण जौहर इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहे हैं, ऐसी खबरें मार्केट में तेज हैं। अफवाह है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर जो करण जौहर को ट्रोल किया जा रहा है, उसके बाद से उन्हें फिल्म के प्रोड्यूसर की जगह से हटा दिया गया है। लेकिन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सच्चाई बताते हुए ट्वीट किया कि जरूरी सूचना। करण जौहर के बारे में कहा जा रहा था कि वह सूर्यवंशी फिल्म के प्रोड्यूसर नहीं रहे हैं, यह खबर झूठी है। रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने इसपर साफ कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं।