डम्पर ने मिट्टी भर रहे दो मजदूरों को कुचला, जाम प्रदर्शन

Uncategorized

(www.arya-tv.com)  गोसाईंगंज के कबीरपुर गांव की घटना – ग्रामीणों ने सुलतानपुर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया – एक घंटे तक हाइवे पर बाधित रहा, वाहनों की कतार लगी गोसाईंगंज के कबीरपुर गांव में मंगलवार तड़के तेज रफ्तार डम्पर ने सड़क किनारे ठेलिया पर मिट्टी भर रहे मजदूर मेराज (19) और रमजान (20) को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से भागने की फिराक में ड्राइवर डम्पर लेकर एक मकान में घुस गया।

इससे मकान में सो रही एक महिला घायल हो गई। इस दौरान ड्राइवर डम्पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने शाम को सुलतानपुर रोड पर मृतकों का शव रखकर जाम प्रदर्शन किया। पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस का कहना है कि डम्पर कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

गोसाईंगंज के कबीरपुर गांव निवासी इश्हाक अपने मकान में मिट्टी पटाई का काम करा रहा था। उसने सिकंदरपुर अमोलिया गांव निवासी मजदूर मेराज और रमजान को ठेलिया से मिट्टी उठाने का काम दिया। दोनों मिट्टी पहुंचाने में जुटे थे। इसी बीच खुर्दही से मिट्टी ढोकर आ रहे डम्पर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ने डम्पर समेत भागने का प्रयास किया। इस दौरान डम्पर अनियंत्रित होकर बुजुर्ग केशन गौतम के मकान में घुस गया। इसकी चपेट में आकर बरामदे में सो रही उनकी पत्नी सरस्वती घायल हो गईं।

पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। एक घंटे चला प्रदर्शन पोस्टमार्टम के बाद शाम को ग्रामीणों ने मेराज और रमजान के शव जलसा रिसॉर्ट के सामने रखकर हाईवे जाम करके प्रदर्शन शुरू किया। लोगों ने आरोपी ड्राइवर और इश्हाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और पीड़ित परिवार को मुआवजे दिए जाने की मांग की। एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया। इसके बाद हाइवे पर वाहनों का आना-जाना शुरू हो सका।