(www.arya-tv.com) स्टार प्लस पर आने वाले बालाजी टेलीफिल्म्स के शो “कसौटी जिंदगी की” के सबसे हैंडसम और डैशिंग कलाकार पार्थ समथान उर्फ़ अनुराग के फैंस कि लिए बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि पार्थ समथान के साथ एक एक्सिडेंट हो गया है, जिसमें उनके पैर में चोट लग गई। हालांकि वह ठीक है। इस बात की जानकारी खुद पार्थ ने दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और फैंस को बताया है कि वह अब पहले से ठीक हैं।
एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा किया था। हालांकि उन्होंने इस चोट के लगने की वजह नहीं बताई है। पार्थ ने इंस्टाग्राम स्टोरी में देखा जा सकता है कि उनके उनके सीधे पैर में चोट लगी थी। पार्थ की इस पोस्ट के बाद प्रशंसक उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं देने लगे।