BJP कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका, जताया विरोध

Lucknow

बंथरा । बीते दिनों चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सेना पर अकस्मात हमला करते हुए 20 जवानों को मार दिया गया था। जिसके बाद से पूरे देश में चीन के प्रति आक्रोश व्याप्त है इसके साथ ही समस्त देशवासियों सहित व्यापारी वर्ग में भी चाइनीज सामान का विरोध हो रहा है जगह जगह विरोध प्रदर्शन करते हुए देशवासी अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

गुरुवार को भी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू के नेतृत्व में हरौनी कस्बे में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का जुलूस निकालने के साथ पुतला दहन करते हुए चीन के विरोध में नारेबाजी की गई जिसके बाद वहीं पर भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष के साथ मंडल अध्यक्ष शिव बक्स सिंह, चंद्रभान सिंह, क्षमा देव, नवीन तिवारी ,संतोष अवस्थी ,बाल गोविंद गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।